micromax लाया है दुनिया का सबसे सस्ता 4G फ़ोन, जानिये इसके फीचरस व प्राइस
माइक्रोमैक्स भारत में अपना नया स्मार्टफोन भारत 2 रिलीज़ करने जा रही है।
आपको बता दे, की हाल ही में खबर आई थी की मिक्रोमक्स इंडिया में भारत सीरीज के फ़ोन जल्द ही रिलीज़ करने वाला है, इस सीरीज में भारत 1 जो की पहला VoLTE सपोर्ट फ़ोन होगा जिसकी कीमत सिर्फ 1999 रखी गयी है, जो की एक बहुत ही कम कीमत का 4g फ़ोन है । इस सीरीज का दूसरा फ़ोन भारत 2 होगा, इसमें एंड्राइड v6.0 marshmallow है।
इसकी 4 इंच 480*848 पिक्सेल डिस्प्ले और 1.3 ghz quad कोर प्रोसेसर है। इसमें 512 mb ram 4 gb स्टॉरेज है।इसका 2mp रियर व 0.3 mm फ्रंट फेसिंग फ़ोटोशूटर कैमरा है।इसमें 1300 mah बैटरी व् लगभग 4 घण्टे का बैटरी बैकअप है और क़ीमत भी मात्र 2999 रुपये है जो की काफी अफोर्डेबल है और आम आदमी की पकड़ में है।
Comments
Post a Comment