इंटरव्यू में फर्स्ट इंप्रेशन को शानदार बनाने के लिए अपनाएं टिप्स

नई दिल्ली : किसी भी जॉब को पाने का सबसे पहला पड़ाव इंटरव्यू होता है । इसके लिए सब लोग बहुत मेहनत भी करते है । अक्सर कहा जाता है फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन। इस लाइन को यूं ही नहीं बोला गया है। हम और आप किसी के सामने जब पहुंचते हैं, तो आपका पहला इंप्रेशन ही आगे की सारी बाते तय कर देता है।ऐसे में कौन से उपाय आजमाकर आप सामने वाले इंप्रेशन जमा सकते हैं, आज हम आपको बता रहे है कुछ एेसे के टिप्स के बारे में बारे में जो आपको इंटरव्यू के दौरान काम आ सकती है
समय पर पहुंचें
फर्स्ट इंप्रेशन के लिए सबसे पहले जरूरी है आपका समय पर पहुंचना। अगर आप लेट हो गए, तो समझ लीजिए कि इंप्रेशन की धज्जियां उड़ गई। ऐसे में अगर आपकी हायरिंग को मना करने का मन पहले ही इंटरव्यूवर बना चुके हैं, तो काफी मुश्किलें हो सकती हैं। तो समय पर पहुंचें और आगे की राह खुली रखें।
खुद को सही ढंग से सामने रखें
अगर आप इंटरव्यू के लिए कहीं गए हैं, तो बढ़ियां कपड़ों में जाएं। चेहरे पर चमक होनी चाहिए। सारी परेशानियां खुद से दूर रखें।
चेहरे पर दिल जीतने वाली मुस्कान हो
ये बेहद जरूरी बात है। अगर आप हैरान परेशान दिखेंगे, तो जाहिर तौर पर बुरा इंप्रेशन पड़ेगा।
खुलकर बाते करें, आत्मविश्वास चेहरे पर दिखे
आत्मविश्वास को अंदर सीने में दफन करके कोई फायदा नहीं। आपको अपने आत्मविश्वास को सामने रखना होगा। सभी सवालों का खुलकर जवाब देना होगा
सकारात्मक बने रहें
सकारात्मकता बड़ी बात है। सकारात्मक बने रहने में ही आगे के सारे रास्तों की चाबी है। अगर आपका पहला इंप्रेशन गलत भी पड़ गया हो, तो भी आपकी सकारात्मकता आपको आगे ले जाएगी।
अपना रास्ता साफ रखें
आप अपने भविष्य की योजनाएं साफ रखें। कई बार जरूरी नहीं कि ऑफिस इंटरव्यू में ही आपको नौकरी मिले। आप आगे आने वाले समय हो सकता है कि इंटरव्यूअर से किसी पार्टी में मिल जाएं। ऐसे में वहां आपके पास दूसरा मौका होगा इंप्रेशन जमाने का। बेवकूफी न करें। गंभीर बने रहे। काम की भी थोड़ी बातें करते रहें।

Comments